Friday, November 22, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशBihar Flood and Weather Update: जलप्रलय में 43 की मौत, पटना में...

Bihar Flood and Weather Update: जलप्रलय में 43 की मौत, पटना में रेस्‍क्‍यू किए गए 12 हजार लोग

पटना: बिहार के कई जिलों में लगातार हुई आपदा की बारिश से अब तक 43 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पटना सहित विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश तो रुकी हुई है, लेकिन बादल अभी भी छाए हुए हैं। बारिश रुकने के बाद बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में तेजी आई है।

IRCTC Tejas Special : फ्री लजीज व्यंजन और उपहार के साथ होगा पहला सफर

पटना के राजेंद्र नगर में आज सुबह से 500 लोगों को निकाला गया

पटना के राजेंद्र नगर में आज सुबह से 500 लोगों को निकाला गया है। वहीं, अगमकुआं इलाके में जलजमाव होने की वजह से अपने घरों में फंसे रहने को लोग मजबूर हैं। इस इलाके में फिलहाल प्रशासन की ओर से राहत नहीं पहुंची है। पटना में सबसे ज्यादा पानी राजेंद्र नगर इलाके में लगा हुआ है।

-पटना के काजीपुर में रोड नंबर 1, 3 और 4 में कई लोग अब भी पानी के बीच फंसे हुए हैं। वहीं, महाराणा प्रताप भवन में कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था की गई है।

-अगमकुआं थाना के भागवत नगर में युवक की डूबने से मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

– राजेंद्र नगर में फंसी एक वृद्ध महिला को एनडीआरएफ की टीम ने निकाला है।

– आज सुबह पटना के राजेंद्र नगर में 500 लोगों को निकाला गया।

– सेना के हेलिकॉप्‍टर अति जल-जमाव वाले राजेंद्र नगर व कंकड़बाग में फूड पैकेट्स गिरा रहे हैं।

-खगड़िया जिले में बाढ़ पीड़ितों ने एनएच-31 किया जाम, राहत सामग्री और मुआवजे की मांग को लेकर जाम किया है। एनएच पर आवागमन बाधित, गाड़ियों की लगी लाइन। मुफ्फसिल थाना के रहीमपुर इलाके की घटना।

-मुंगेर जिले में बाढ़ पीड़ितों ने बरियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। पीड़ित बीच सड़क पर ही बैठ गए हैं।बरियारपुर थाना के बहादुरपुर गांव का मामला।

बाढ़ और बारिश को लेकर केंद्र सरकार गंभीर

बिहार में आई बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। इसे लेकर नेशनल मैनेजमेंट क्राइसिस समिति की बैठक बुलाई गई है जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गौबा करेंगे। केंद्रीय टीम जल्द ही बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने बिहार आएगी।

पटना में जलजमाव से लोग काफी परेशान

उधर, पटना में जलजमाव की स्थिति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन जलनिकासी की व्यवस्था में लगा है। बिलासपुर से मंगाया गया कोल इंडिया का पंप 24 घंटे से जलनिकासी में लगा हुआ है। जल-जमाव वाले क्षेत्रों लोगों को निकालने का काम भी जारी है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों ने अभी तक 12 हजार से अधिक लोगों को रेस्‍क्‍यू किया है।

बिहार के मुख्य सचिव ने कही ये बात

बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि मंगलवार से बारिश कम होने की संभावना है। उन्होंने बताया है कि बिहार के भागलपुर और बांका बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। दुर्गम इलाकों में फूड एयर ड्रॉपिंग की जा रही है।

पटना में युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है। NDRF और SDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। प्रशासन के मुताबिक, बारिश की वजह से घरों में फंसे 12 हजार लोगों को निकाल लिया गया है। प्रभावित इलाकों में एयरफोर्स के चॉपर से फूड पैकेट्स गिराए जा रहे हैं। IAF के 2 चॉपर राहत कार्य में लगाए गए हैं।

पटना में चलने वाले राहत कैंप्स के नंबर …

वैशाली गोलंबर- 8709510920, 9470001277

कांटी फैक्ट्री- 9473460772, 9470001279

मलाही पकड़ी- 8544412367, 8581037051

पाटलिपुत्रा गोलंबर- 8581037051, 8579973195

राजीवनगर,शिवपुरी,पटेलनगर- 7004902561,8544411731

फ्रेंड्स कॉलोनी- 9431842736, 9431624933

धनुष पुल- 9473191199, 7979964603

दिनकर गोलंबर- 8210286544, 9431295882

दिनकर गोलंबर- 9709066981, 9199626949

कंकड़बाग- 6203674823

एसकेपुरी- 9431818402, 9473191565

एनएमसीएच- 9473191202, 8544412368

हनुमान नगर- 9431293805, 7294879100

मौसम विभाग ने कहा-आज भी छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को बिहार में बादल छाए रहेंगे। गंगा तटीय क्षेत्र और पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि पटना, गया, औरंगाबाद, सहित पश्चिम बिहार के जिलों में कुछ जगहों पर छिटपुट बूंदाबांदी होगी।

पटना में रविवार की रात 91.6 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। गया में 20 मिमी., भागलपुर में 97 मिमी और पूर्णिया में 188.1 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी वर्षापात रिपोर्ट के अनुसार रोसड़ा में 250 मिमी, उदाकिशनगंज में 244 मिमी, बालतारा में 222 मिमी, किशनगंज में 198.4 मिमी, बिहपुर में 174.9 मिमी, कुर्सेला में 168.8 मिमी, परबत्ता में 164.4 मिमी, मुरलीगंज में 154.4 मिमी, मनिहारी में 147.6 मिमी, हसनपुर में 143.4 मिमी, त्रिवेणीगंज में 138 मिमी, कटिहार उत्तरी क्षेत्र में 136.4 मिमी, सिमरी बख्तियारपुर में 131.2 मिमी, गोगरी में 130 मिमी, खगडिय़ा में 128.8 मिमी, फारबिसगंज में 124.2 मिमी, महिसी में 121.8 मिमी, निर्मली में 111.6 मिमी, झंझारपुर में 106.6 मिमी, एकंगरसराय में 105.6 मिमी, अररिया में 98.4 मिमी, बिरपुर में 96.8 मिमी, भीमनगर में 95.4 मिमी, बिक्रम में 92.4 मिमी, मुंगेर में 91.4 मिमी और पटना के आसपास 91 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

Toofan Social Media Reaction : फरहान की फिल्म के पोस्टर से सोशल मीडिया पर भी ‘तूफान’, ये हैं फैंस के रिक्शन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments