Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउधम सिंह नगरसामूहिक विवाह समारोह में 50 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

सामूहिक विवाह समारोह में 50 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा में महाशिवरात्रि के अवसर पर गौरी शंकर महादेव मंदिर, भ्रह्म कालोनी और आरपी पब्लिक स्कूल, मेलघाट रोड में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भाग लिया। इस दौरान 50 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ और नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।

सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे समाज में कन्यादान को एक महादान माना जाता है। उन्होंने इस आयोजन में एक अभिभावक के रूप में सम्मिलित होकर यह अवसर पाकर स्वयं को fortunate महसूस किया। उन्होंने खटीमा को एक आदर्श नगर के रूप में बताया, जहां विभिन्न समुदाय एकता और प्रेमभाव से रहते हैं, और इसे एक लघु भारत का रूप बताया।

सीएम के निर्देशों का असर, सुधरने लगे हालात

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बेटियों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां न केवल अपने परिवारों, बल्कि समाज और राष्ट्र को भी सशक्त बनाती हैं। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया, जो महिला सशक्तिकरण के लिए बनाई गई हैं, जिसमें महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का भी उल्लेख किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफलता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन खेलों में उत्तराखंड ने 25वें स्थान से 7वें स्थान तक अपनी स्थिति सुधारते हुए बेटियों द्वारा किए गए अद्वितीय प्रदर्शन पर गर्व महसूस किया।

नैनीताल में मुख्य सचिव ने ली विकास कार्यों की बैठक

इस अवसर पर श्रीमती गीता धामी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक श्री प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष श्री कमल जिंदल, जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी श्री मणिकांत मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent

Recent Comments